पंचकूला: बरवाला-मौली मार्ग पर टांगरी नदी पुल के पास फंसा ट्रक, बड़ा हादसा टला
बरवाला और मौली के बीच स्थित तहसील कार्यालय के पास टांगरी नदी पुल पर सोमवार को एक ट्रक फंस गया, जिससे बड़ा हादसा होते–होते टल गया। यह पुल जिला प्रशासन द्वारा लंबे समय से खस्ताहाल घोषित कर बंद किया गया है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए दोनों ओर मिट्टी के बड़े–बड़े ढेर डालकर रास्ता अवरुद्ध किया गया है। इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर यहां से गुज