राहे: मारंगबुरू पहाड़ तलहट्टी में मारंगबुरू जतरा पर्व के आयोजन को लेकर बैठक हुई
Rahe, Ranchi | Dec 1, 2025 ग्राम सेरेंगहातु नीमडीह के मारंगबुरु पहाड़ तलहट्टी में मारंग बुरु जतरा/पर्व के आयोजन को लेकर मारंग बुरु पर्व कमेटी की बैठक सोमवार को ललिन पाहन की अध्यक्षता में की गई। पर्व को सुव्यवस्थित तरीके से मनाने और विधि व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। सचिव विकास मुंडा ने बताया मारंग बुरु पर्व पांच दिसंबर को मनाई जाएगी और विधि व्यवस्था का संधारण पर भी न