रिवालसर: थुनाग में ‘युवा बचाओ–भविष्य बचाओ’ अभियान का सफल समापन, नशा-मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जागरूकता पर दिया गया संदेश
गोहर उपमंडल में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति तथा मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘युवा बचाओ–भविष्य बचाओ’ अभियान का समापन कार्यक्रम मंगलवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार थुनाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा गठित कला जत्था ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली, लंबा थाच कॉलेज और थुनाग स्कूल के प्रांगण में नुक्क