राजापुर: राजापुर के हरिसनपुर के पास बाइक सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिरकर घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
राजापुर के हरिसनपुर के पास आज गुरुवार की दोपहर 3 बजे बाइक से गिरकर व्यक्ति अजय चौरसिया पुत्र बलदेव निवासी अरछा बरेठी घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि अजय राजापुर से अपने गांव अरछा बरेठी जा रहा था,तभी हरिसनपुर के पास बाइक अनियंत्रित होने पर यह हादसा हो गया। वहीं घायल अजय चौरसिया को सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।