आमस: वनकट गांव में देवी मंदिर स्थापना दिवस पर निकली भव्य कलश यात्रा, 551 कलशों से हुई जलभरी, गांव भक्तिमय बना
आमस प्रखंड की करमडीह पंचायत अंतर्गत बनकट गांव में देवी मंदिर स्थापना एवं ज्ञान महायज्ञ को लेकर सोमवार कि सुबह 11:00 भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शिव शक्ति नवयुवक क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सुग्गी, शिवनगर, चंडीस्थान होते हुए पहाड़पुर डैम पहुंची, जहां आच