बड़ोह: केबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली पंचायत कवाड़ी मे लोगों से मिले
Baroh, Kangra | Apr 5, 2024 वीरवार को पंचायत कवाड़ी मे कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने धनेश्वरी माता मंदिर में जाकर माथा टेका। इसके बाद पंचायत के लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनी। आरएस बाली ने लोकसभा चुनावों मे ज्यादा से ज्यादा वोट देने की लोगों से अपील की और कहा आज सरकार गरीब से गरीब वर्ग के लोगों को हर वह सुविधा प्रदान कर रही हैं जिनकी उन्हें जरूरत है।