चाकीसैण: देवलगढ़ में सिद्धपीठ गोरा देवी मंदिर मेले का 13 अप्रैल को किया जाएगा आयोजन
खिर्सु ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम देवलगढ़ में होने वाले सिद्धपीठ गोरा देवी मेले का 13 अप्रैल को भव्य आयोजन किया जाएगा l शुक्रवार को रूपम सिंह रावत सचिव मां गौरा देवी मंदिर समिति ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र तथा प्रदेश से सैकड़ो लोग शिरकत करेंगे l साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा l