सहजनवा: सहजनवा में बोरे के नीचे दबकर पल्लेदार की हुई मौत, सुरभी फ्लोर मिल के गल्ला गोदाम में गाड़ी से उतारते समय हुआ हादसा
गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के उसरी गांव स्थित सुरभी फ्लोर के गल्ला गोदाम में सोमवार को एक हादसा हो गया। गाड़ी से गल्ला उतारते समय बोरे की छल्ली अचानक गिर गई, जिससे एक पल्लेदार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पीपीगंज थाना क्षेत्र के करतहरी गांव निवासी चंद्रभान राजभर (30) के रूप में हुई है। चंद्रभान उसरी पाली स्थित गोदाम पर काम कर रहा था।