नैनबाग: डा. सोनी ने मजबूत लोकतंत्र को लेकर घर-घर से वोट देने की अपील की।
प्रकृति के संदेश वाहक के रूप में कार्यरत पर्यावरणविद वृक्षामित्र डॉ. सोनी ने 19 अप्रैल को होने जा रही लोकसभा चुनाव को लेकर परिवार के हर सदस्य को वोट देने की अपील की। उन्होंने मठियाण गांव, हटवाल गांव लामकांडे व मरोड़ा जाकर महिलाओं पुरुषों व युवाओं को शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।