महाराष्ट्र में नेवी ट्रेनिंग के दौरान नाव नदी में डूबने से शहीद हुए तारानगर तहसील के आनन्दसिंह पुरा गाँव की ढाणी आशा के जवान की पार्थिव देह सोमवार को तारानगर पहुंचा। जहां से उनके पैतृक गांव ढाणाी आशा में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया है। युवक तिरंगा यात्रा के साथ शहीद की पार्थिव देह को तारानगर से आनंदसिंह पुरा की ढाणी आशा पहुंचे।