चिड़ावा: मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी की 43 वारदातों का खुलासा, पिलानी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा
झुंझुनूं जिले की पिलानी पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाली एक अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक ब्रेजा कार जब्त की गई है। पुलिस ने अब तक चोरी की कुल 43 वारदातों का खुलासा किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर पिछले दो वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।