कोडरमा: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कोडरमा में भाजपा सांसद पथ यात्रा का करेगी आयोजन
सांसद पथ यात्रा की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की। इस दौरान उन्होंने आगामी कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा यात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक तैयारी, व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।