श्रीमाधोपुर: रींगस में मनाया भैरू बाबा का जन्मोत्सव, 71 सौ दीपकों से जगमगाया भैरव धाम
रींगस , सीकर रींगस में मनाया भैरू बाबा का जन्मोत्सव, 71 सौ दीपकों से जगमगाया भैरव धाम रींगस देश भर में प्रसिद्ध लोक देवता भैरव बाबा का जन्म दिवस बुधवार को काल भैरव अष्टमी के दिन मावे का केक काटकर मनाया गया। वहीं भैरु बाबा के भक्तों ने 71 सौ दीपकों का दीपदान किया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर प्रकाशित हो गया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुवालाल गुर्जर व कोषाध्यक्ष फ