निगदू: निगदू में दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
Nigdu, Karnal | Apr 8, 2024 निगदू में इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है वहीं पुलिस ने आज शिकायत पर केस दर्ज कारगामी कार्रवाई शुरू कर दी। गांव सामने निवासी राकेश ने बताया कि उसकी निगदू में बस स्टैंड के पास दुकान है। आज दुकान पर गया तो शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर से ईनवेटर बैटरी, तारों के बंडल सहित अन्य सामान चोरी किया हुआ मिला।