पाकुड़: मां दुर्गा के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रोशनी और भक्ति से नहाया पूरा पाकुड़ #navratri #durga #puja #pakur
Pakaur, Pakur | Oct 1, 2025 नवरात्रि और दुर्गा पूजा की भव्यता ने इस बार पूरे पाकुड़ नगर को रोशनी, सजावट और भक्ति के रंग में डुबो दिया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सुबह से लेकर देर रात तक पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हर गली और चौक पर बने पंडाल थीम आधारित आकर्षक सज्जा के कारण श्रद्धालुओं का मन मोह रहे हैं।