सोमवार दोपहर बाद से चौपाल और ठियोग के उपर जहाजों की बार बार गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठा। हालांकि शुरुआत में तो लोगों ने इसे सामान्य घटना समझा। लेकिन जब बार बार करीब 30 जहाज चक्कर काटते रहे और करतब दिखाते रहे हो चर्चा शुरू हो गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी इसकी हैरानी जताई गई, लेकिन किसी को भी इस बात का आभास नहीं हुआ की आखिर चल क्या रहा है।