भरतपुर: *लोकसभा आमचुनाव 2024*
*8 हजार प्रतिभागियों ने दिया ‘वोट फोर नेशन‘ की मानव आकृति बनाकर दिया संदेश*
@ceorajasthan
*लोकसभा आमचुनाव 2024* *8 हजार प्रतिभागियों ने दिया ‘वोट फोर नेशन‘ की मानव आकृति बनाकर दिया संदेश* *सामान्य पर्यवेक्षक, डीसी एवं डीएम ने की 19 अपै्रल को मतदान करने की अपील* भरतपुर, 05 अप्रैल। जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए अभिनव प्रयोग करते हुए शुक्रवार को 8 हजार प्रतिभागियों की भागीदारी से पुलिस परेेड़ ग्राउंड में ’’वोट फोर नेशन’’ की मानव आकृति बनाकर मतदान करने का संदेश दिया।