चंदौसी: नरौली नगर पंचायत में डोर टू डोर पहुंचे उमेश चंद्र दिवाकर, लोगों को किया जागरूक
आज 31 विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी बीजेपी 31 विधानसभा क्षेत्र चंदौसी उमेश चंद्र दिवाकर ने नगर पंचायत नरौली में रविवार शाम 5:00 बजे के करीब पहुंचे और युवाओं को उत्साहित किया और कहां की आप जो भी 18 वर्ष से अधिक की उम्र हो गये है वह अपने नए वोट बनवा लें। जो SIR की मतदान सूचीबद्ध आई है उसका निरीक्षण कर ले।