भदोही: सुरियावां नगर बायपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास देर रात लगी भीषण आग, जल गईं आधा दर्जन दुकानें
सुरियावां नगर के बाईपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास देर रात अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग ने चौरसिया पान, साबिरी जनरल स्टोर, भोले की चाय दुकान और कबाड़ व्यापारी सुनील सहित छह से अधिक दुकानों को चपेट में ले लिया। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग शॉर्ट सर्किट समेत अन्य आशंकाएं जता रहे हैं।