बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में एक्सीडेंटल बीमा के पैसे निकासी के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर साजिश रचने के मामले में शामिल रहा। मामले में पुलिस ने अभियुक्त सतीश कुमार और महिला दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया है। 31 दिसंबर को इन लोगों ने अमित कुमार की हत्या कर दी थी। पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी रविवार की शाम 4:15 के करीब की बताई गई।