चान्हो: घर में मिला खतरनाक रसल वाइपर, बाल-बाल बची घर वालों की जान
Chanho, Ranchi | Nov 18, 2025 चान्हो प्रखण्ड के बलसोकरा में मंगलवार शाम 6 बजे शमीम अंसारी के घर में खतरनाक रसल वाइपर साँप मिलने से अफरा-तफरी मच गई। परिवार के सदस्यों ने जैसे ही कमरे के कोने में सांप को देखा, तुरंत शोर मचाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। समय रहते घर वालों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई और सभी की जान बच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से साँप को मार दिया गया।