अररिया: बलवा गांव में रेलवे पटरी के पास खेलते समय एक किशोर ने अचानक रेलवे बिजली पोल पर चढ़कर करंट लगने से जान गंवाई
Araria, Araria | Nov 19, 2025 अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के बांसबाड़ी पंचायत के बलवा गांव वार्ड संख्या 04 में रेलवे पटरी के पास खेलने के दौरान एक किशोर के अचानक से रेलवे बिजली पोल पर चढ़ गया. जिससे किशोर को बिजली करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा आनन- फानन में बुधवार को शाम 6 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया.