रिखणीखाल: रिखणीखाल मोटर मार्ग पर शनिवार देर शाम घूमता दिखा गुलदार
रिखणीखाल के नजदीक मोटर मार्ग पर शनिवार देर शाम एक गुलदार घूमता दिखा। वाहन सवार लोगों ने मोबाइल से गुलदार को वीडियो बना लिया। रिखणीखाल के नजदीक गुलदार दिखाई देने पर आसपास क्षेत्र के लोगों को सचेत रहने व एक साथ बाहर निकलने की सलाह दी गई है। गुलदार दिखने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।