बीना: कच्चा रोड स्कूल के पास गैस एजेंसी से सिलेंडर वितरण, बच्चों पर खतरा, एसडीएम से शिकायत
Bina, Sagar | Jan 20, 2026 कच्चा रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास बरसों से नियमों को ताक में रख एजेंसी संचालक के द्वारा गैस सिलेंडरों का वितरण किया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। जबकि स्कूल में हजारों की तादाद बच्चे अध्यनरत है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर हन्नु राजपूत ने मंगलवार करीब 1:00 एसडीएम से शिकायत कार्यवाही की मांग की है।