डंडई के साप्ताहिक बाजार में बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे हुई एक अजीबोगरीब घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी निवासी समसुद्दीन अंसारी अपनी गाय बेचने के लिए बाजार पहुँचे थे। गाय देखने के बाद एक अनजान व्यक्ति ने उसे पसंद किया और ₹10,000 अग्रिम के रूप में देकर कहा कि वह बाकी पैसे लाने के लिए पास की दुकान तक जा रहा है।