नरैनी: जमवारा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में लगी आग, 3 बकरियां सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
Naraini, Banda | Nov 19, 2025 बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमवारा गांव में शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई है। जिसमे आग लगने की वजह से 3 बकरियां सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं घटना की सूचना ग्राम वासियों नें हल्के के लेखपाल को दी है।