चम्पावत: चंपावत रोडवेज परिसर में लगे किसान हाट में स्थानीय उत्पादन हाथों बिके
बाजार से करीब 10 से 30 रुपये सस्ते सस्ती मिलने और जैविक उत्पादों होने के कारण इनकी खूब खरीदारी की जा रही है। किसान हाट में अपनी दुकान लगाए काश्तकार अमित जोशी ने बताया कि स्थानीय उत्पादों को बाजारों से कम दामों पर बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गहत की दाल 200 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, हल्दी 150 किलो, माल्टा 10 रुपये किलो, गडेरी 30 रुपये किलो बिकी।