बिरौल: रुपनगर में जीविका की ओर से खाध विविधता एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बिरौल के रुपनगर में जीविका की ओर से रविवार को खुशी एवं वसंत जीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष लालो देवी की अध्यक्षत कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने रंगोली बना कर तथा अपने अपने घरों से फल ,दूध एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन के माध्यम से स्वास्थ पोषण और स्वक्षता के प्रति गर्भवती व धात्री महिलाओं को जागरूक किया।तथा मताधिकार का प्रयोग करने के