शाहकुंड: सजौर थाना क्षेत्र के झिडटकिया गांव से एक किशोर की लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।
सजौर थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव से एक किशोर नवीन कुमार पिता अरविंद कुमार शाह लापता हो गया है। किशोर जींस पैंट जींस पैंट लाल टी-शर्ट पहना हुआ है। घर वाले काफी खोजबीन किया परंतु नहीं मिला वहीं घर वाले काफी परेशांन है और रो-रो कर बुरा हाल है।