बासडो के मेले के अंतिम मंगलवार को परवाणु में श्रद्धालुओं ने लिया मां शीतला का आशीर्वाद
प्राचीन बासडो के मेले के अंतिम मंगलवार को परवाणू के कालका-शिमला ओल्ड राजमार्ग पर मां शीतला का आशीर्वाद लेने भक्तों की भीड़ पहुंची। उक्त मेले से हिमाचल व हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां शीतला में अगाध श्रद्धा है। मां शीतला को स्वास्थ्य की देवी भी माना जाता है, इसलिए भक्त पूरे परिवार सहित मां के दरबार पहुंचते हैं।