नोआमुंडी: सारंडा वन क्षेत्र में बोंगा मांडा स्थल पर मकर संक्रांति मेला आयोजित
सारंडा के गंगदा पंचायत क्षेत्र में स्थित मंगलवार सुबह 11 बजे इस पवित्र स्थल पर बोंगा मांडा पत्थर, जहां लाल रंग के पदचिह्न हैं, श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।