शिव: कंपनी ने किसानों की लीज रद्द की, 35 साल का सपना दिखाकर 2 साल का किराया दिया, किसान न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे
Sheo, Barmer | Nov 22, 2025 शिव उपखंड क्षेत्र के निंबासर, जालीला और तालों का पार सहित कई गांवो के किसानों को इंफिनिटी कंपनी ने 35 साल की लीज का सपना दिखाया था। अब कंपनी ने अचानक अपना इरादा बदलते हुए इस एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है ।किसानों को केवल 2 साल का किराया देकर जमीन वापस देने की बात की कही जा रही है। कंपनी और स्थानीय बिचौलियों के कहने पर किसानों ने अपनी जमीन लीज पर दी थी। इस