कन्नौज: लिलुईया गांव के सामने बाइक से गिरकर महिला की मौत, बेटा घायल, महिला कुरसारा की रहने वाली है
तिर्वा : औरैया के विधूना से वापस घर जाते समय तिर्वा-बेला रोड पर लिलुइया गांव के सामने बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार मां की मौत हो गई और बेटा जख्मी हो गए। घायल को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। शव लेकर स्वजन घर चले गए। परिजनों में हड़कंप मच गया है।