रामसर: मुंगेरिया के ग्राम पंचायत रासारातला में एक ढाणी में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई
Ramsar, Barmer | Nov 18, 2025 मुंगेरिया के ग्राम पंचायत रासारातला में एक ढाणी में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, इस घटना में मिश्री राम कुमावत की ढाणी पूरी तरह से जलकर राख हो गई, इस दौरान ग्रामीण रुघ सिंह मुंगेरिया ने बताया कि बालोनियों की ढाणी में मिश्री राम पुत्र फुसा राम कुमावत के घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया, आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरी ढाणी उसकी सपेट में आ ग