देवलथल: लिमातोड़ा क्षेत्र के ध्वज मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग, विधायक के कहने पर वनकर्मी आग बुझाने हेतु हुए रवाना
लिमातोड़ा गांव के ध्वज मंदिर के जंगल में भीषण आग लग गई। लीमातोडा गांव व व्यापार संघ अध्यक्ष रवि सिरोला ने तत्काल विधायक बिशन सिंह चुफाल को फोन कर वन विभाग से आग बुझाने हेतु अपील की। विधायक चुफाल ने वन विभाग को आग को बुझाने के आदेश दिए। इसके बाद वनकर्मी आग बुझाने हेतु रवाना हुए।