विदिशा: सिविललाइन थाने में शाम तक वाहनों की नीलामी चली, एसपी भी पहुंचे, लगभग ₹10 लाख से अधिक राजस्व की उम्मीद
रविवार को थाने में जब तो दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गई शाम 6 बजे तक यह प्रक्रिया लगातार जारी रही 149 दोपहिया वाहनों को खरीदने के लिए विदिशा नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भोपाल बैरसिया रायसेन और जिले के अंदरूनी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे तकरीबन तीन से चार हजार लोग 149 बाइकों की नीलामी में सम्मिलित हुए थे।