कोटकासिम: कोटकासिम के श्री श्याम मंदिर में चल रहा श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम
मंगलवार को कस्बे के श्री श्याम मंदिर में चल रही भागवत कथा में, कथा व्यास हरिशंकर महाराज ने रुक्मणी मंगल प्रसंग सुनाया, रुक्मणी मंगल प्रसंग के दौरान कथा स्थल पर श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की सभी रस्में भजनों एवं झांकियां के माध्यम से दशाई गई ,जिसका सभी श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया