सिवानी तहसील के गांव सिवानी, बिधवान व कालोद की प्राथमिक कृषि सहकारी सोसायटियों में आज खाद वितरण के दौरान अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। खाद लेने के लिये हजारों किसान सुबह से ही लाइनों में लगे रहे, जिनमें सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं। स्थिति यह रही कि सोसायटी में डीएपी खाद के केवल 300 कट्टे उपलब्ध थे, जबकि मांग हजारों में थी।