मिर्ज़ापुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोर्चा घर निवासी पीड़ित फतहा ने सभासदपति पर जान से मारने और गाय-भैंस को जहर देने का आरोप लगाया
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोर्चा घर निवासी समीर अंसारी पुत्र इकरामुल अंसारी ने रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे बताया कि मैं गाय व भैंस के डेरी का काम करता हूं मैं अपने फार्म हाउस पर अपने गाय को चारा खिला रहा था इस दौरान फतहा वार्ड के सभासद पति शशिधर साहू ने कहा कि यहां से अपने गाय व भैंस को हटा लो नहीं तो इन सभी को जहर देकर मार डालूंगा और तुम्हें भी मार दूंगा