सोहागपुर ब्लॉक की सेमरी हरचंद उपज मंडी समिति ने बुधवार दिन भर की फसल बिकवाली के भाव जारी किए हैं। मंडी समिति ने बुधवार शाम 7:00 बजे फसल विक्वाली के भाव जारी करते हुए बताया कि बुधवार को मंडी में गेहूं धान और सोयाबीन की आवक हुई। मंडी समिति ने बताया कि बुधवार को गेहूं 2251 रुपए प्रति कुंतल से ₹2362 रुपए प्रति कुंटल धान 1891 रुपए प्रति कुंतल से 3618 रुपए प्रति