कोरांव थाना क्षेत्र के खजुरी कला गांव में रविवार को दोपहर बाद 3 बजे के करीब अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में आग लग गई। इस हादसे में तीन बीघे का पुआल जल कर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक खजुरी कला गांव के रहने वाले राम जी शुक्ल ने अपने तीन बीघे धान की मड़ाई शनिवार को ही करा ली थी। रविवार को उस पुआल की कुट्टी भी कटवाने के लिए मशीन बुलवाई थी।