शाजापुर: उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में अंडर-18 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में उज्जैन ने नीमच को हराकर फाइनल जीता
स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 18 वर्ष आयु समूह की शांति देवी सिकरवार स्मृति क्रिकेट स्पर्धा में उज्जैन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नीमच की पूरी टीम 144 रन के स्कोर पर आउट हो गई।144 रन का पीछा करने उतरी उज्जैन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 304 रन/9विकेट के नुकसान पर बनाएं।पहली पारी की बढ़त के आधार पर उज्जैन जिला विजेता बना।