जोशीमठ: एक लाख कैश व गहने से भरे बैग को जो खाई में गिर गया था आइटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित निकालकर ग्रामीणों को सौंपा
जोशीमठ के रिंगी गांव में खाई में गिरे एक बैग को जिसमें एक लाख रुपये कैश और गहने थे को आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाल कर संबंधित ग्रामीण को सौंप दिया है। इसके लिए आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम ने 500 मीटर गहरी खाई में रस्सी से उतरकर बैग को ऊपर पहुंचा । इस रिस्क में आईटीबीपी के आठ जवान मौजूद रहे।