कामडारा: टुरुण्डू वनटोली के खेतों में उत्पात मचा रहे जंगली हाथियों को भगाने में जुटे वनकर्मी
Kamdara, Gumla | Nov 10, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव वनटोली स्थित जंगल पर बीती रविवार की रात से जंगली हाथियों का झूंड शरण लिये हुये था और खेतों पर फसलों को नुकसान पहूंचा रहा था।इसकी खबर लगते बसिया वनप्रमंडल के वनकर्मी सोमवार की शाम को गांव टुरुण्डू वनटोली पहूंचे और मशाल व पटाखे के सहारे जंगली हाथियों को क्षेत्र से बाहर करने के प्रयास मे जुट गये हैं।