बेरमो: करगली बाजार में मुफ्त नेत्र जांच में 32 मोतियाबिंद मरीज मिले
Bermo, Bokaro | Nov 30, 2025 बेरमो प्रखंड अंतर्गत करगली बाजार के नवाखाली दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया।समय लगभग एक बजे बताया गया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी नेत्र जांच कराई।योग्य पाए गए मरीजों को त्वरित भर्ती कर लेन्स प्रत्यारोपण विधि द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रक्रिया के लिए भेजा गया।