चंदौसी गुंमथल मार्ग पर जा रहे मिट्टी से भरे डंपर पर परिवहन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है जहां पर शुक्रवार शाम 4:00 के करीब ओवरलोड डंपर के चंदौसी गुमथल मार्ग बाईपास के करीब मिट्टी लेकर के जा रहा था तभी परिवहन विभाग के पीटीओ योगेंद्र कुमार यादव के द्वारा डंपर को रोककर संबंधित दस्तावेज मांगे जिससे कि दस्तावेज न दिखाने पर कार्रवाई की गई है