महाराजगंज: पकड़ियार गांव में पांच माह बाद फिर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
रविवार को 4 बजे लगभग 5 माह से पकड़ियार बिशुनपुर सहित दर्जनों गांव में दहशत फैला रहा तेंदुओं को बन विभाग पकड़ने में असमर्थ दिख रहा है। विभाग का यही रवैया रहा तो तेंदुओं का गढ़ बन जाएगा पकड़ियार बिशुनपुर का घना बागीचा ।पकड़ी रेंज के घुघली सेक्शन के रेंजर गौरव त्रिपाठी ने सूचना पर पकड़ियार बिशुनपुर पहुंचकर घने बगीचों में देखा तथा ग्रामीणों को समझाया