ग्वालपाड़ा: सरौनीकला गांव में संतमत सत्संग के 8वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ हुआ
ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनीकला गांव में मंगलवार को आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के 8वा अधिवेशन में संत बाबा योगानंद जी ने अपने प्रेरणादायक प्रवचन से श्रद्धालुओं को आत्मचिंतन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “मनुष्य को यह दुर्लभ देह कुछ अच्छा करने के लिए मिला है। जीवन का उद्देश्य केवल भोग नहीं, बल्कि लोककल्याण और आत्मकल्याण है। मनुष्य मुट्ठी बांधकर आता है और हाथ