राजापुर: सरधुवा के ममसी गड़ौली में पिकअप पलटने से 21 वर्षीय युवक किसान की मौत, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
सरधुवा के ममसी गड़ौली में बीते बुधवार की दोपहर 1 बजे पिकअप पलटने से 21 वर्षीय किसान शशिभाल पुत्र विश्राम प्रसाद निवासी भानपुर की मौत हो गई। शशिभाल ममसी गड़ौली से पिकअप में धान लादकर बैठा था, तभी पिकअप पलटने से यह हादसा हो गया।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज गुरुवार की दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।