सिवान के ई किसान भवन पर बुधवार को गेहूं के बीज के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी, आपको बता दे की पुलिस लाइन स्थित ई किसान भवन में अनुदानित दर पर किसानों को बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए किसान पहुंचकर बीज के लिए खड़े हो जा रहे थे, बुधवार करीब 2:00 बजे तक किसानों को बीज वितरण किया गया। किसानों का कहना है की दुकानों पर बीज और खाद उपलब्ध नहीं होन